अन्तर्राज्यीय शराब तस्करी गैंग का पर्दाफाश, मीनी ट्रक वाहन से तस्करी कर बिहार हेतु ले जायी जा रही 40 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब भिन्न-भिन्न ब्राण्ड की (वाहन सहित कुल कीमत लगभग 10 लाख रुपये) के साथ 02 शराब तस्कर गिरफ्तार
राहुल शर्मा, कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर अभिषेक प्रताप अजेय के नेतृत्व में अवैध शराब बिक्री/निष्कर्षण/परिवहन के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 26.03.2025 को थाना कोतवाली पडरौना पुलिस द्वारा एक ट्रक टाटा कंपनी वाहन संख्या WB 73 B 4455 से कुल 22 पेटी ऑफिसर चॉइस टेट्रा पैक व 18 पेटी 8 पीएम टेट्रा पैक अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 2 नफर अभियुक्तों 1. संतोष कुमार पुत्र रामबाबू राम निवासी ग्राम कटारु थाना पारु जिला मुजफ्फरपुर बिहार व 2. जहीर आलम पुत्र मोहम्मद यूसुफ मियां निवासी ग्राम बड़ादाउत थाना पारू जिला मुजफ्फरपुर बिहार को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 158/2025 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अपराध का विवरण
पुछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग यह शराब जनपद कुशीनगर और आस-पास के जनपदों से अवैध रुप से लादकर इसको मीनी ट्रक वाहन से बिहार ले जाते है और वहां ले जाकर अधिक मुल्य पर बेच देतें है।
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार राय थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर उ0नि0 विपिन सिंह चौकी प्रभारी बांसी थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर हे0का0 उपेंद्र कुमार सिंह थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर हे0का0 सुनील कुमार सिंह थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर का0 ज्ञानप्रकाश सूर्यवंशी थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर का0 चन्दन यादव थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर शामिल रहे।