सम्पादक गौतम बुद्धा टाइम्स संजय कुमार श्रीवास्तव,पडरौना /कुशीनगर। मण्डलायुक्त गोरखपुर अनिल ढिंगरा एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर आनन्द कुलकर्णी की अध्यक्षता में मंगलवार को जनपद में अपराध नियंत्रण/कानून व्यवस्था, होलिका दहन, होली त्यौहार (रंगोत्सव), ईद-उल-फितर, रमजान एवं आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जिलाधिकारी कुशीनगर विशाल भारद्वाज व पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा सहित अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह एवं समस्त क्षेत्राधिकारियों, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष एवं समस्त शाखा प्रभारी के साथ अपराध एवं कानून व्यवस्था के सम्बंध में समीक्षा गोष्ठी की गई।
यह भी पढ़ें :हीरक जयंती समारोह : महामहिम राज्यपाल महोदया ने छात्रों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
गोष्ठी के दौरान होलिका दहन, होली त्यौहार (रंगोत्सव), ईद-उल-फितर, रमजान एवं आगामी त्यौहारों को निर्विघ्न, शांतिपूर्ण एवं संप्रदायिक सद्भाव के वातावरण में मनाये जाने हेतु शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया। जनपद के अंतर्गत गठित शांति समितियों, संभ्रांत नागरिकों, डिजिटल वॉलिंटियर्स, शांति समितियों, नागरिक सुरक्षा संगठन के सदस्यों का सक्रिय सहयोग प्राप्त किया जाए।
थाने पर आने वाले फरियादियों की समस्याओं को ध्यान से सुनने, सौम्य व्यवहार करने तथा शिकायत/समस्या का समाधान अविलम्ब करने एवं महिला सम्बन्धी अपराधों पर अंकुश लगाने तथा महिलाओं की सुरक्षा व सहायता पर विशेष ध्यान देने, मिशन शक्ति/ एंटी रोमियो स्क्वाड को सक्रिय करने, सभी मुख्य बाजार/मार्गों, चौराहों एवं हाइवे पर रात्रि गश्त एवं प्रभावी चेकिंग करने,सोशल मीडिया पर भ्रामक व गलत संदेश/सूचना को किसी भी प्लेटफार्म पर प्रसारित करने वाले के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने तथा थानों पर महिला हेल्पडेस्क, डॉयल 1090, 112, 108, UPCOP इत्यादि से जनता को लगातार जागरूक करते हुए प्राप्त निर्देशों के अनुरूप कार्रवाई करने के सम्बन्ध में समस्त राजपत्रित अधिकारियों, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष एवं समस्त शाखा प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
यह भी पढ़ें :महाबोधि महाविहार का संचालन बौद्ध समुदाय को सौंपने की मांग