मोबाइल फोन स्वामियों को किया गया सुपुर्द, मोबाइल पाकर खिले चेहरे
मनीष ठकुराई,कुशीनगर। जिले में सर्विलांस टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए जनता के खोए हुए मोबाइल फोन को बरामद कर उनके स्वामियों को वापस दिलाया है।कुशीनगर एसपी संतोष कुमार मिश्रा द्वारा जनता के खोये हुए मोबाइल के संबंध में प्राप्त शिकायत के आधार पर सर्विलांस सेल को गुमशुदा मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था।
यह भी पढ़े :अपर जिला अधिकारी कुशीनगर की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस आयोजित
जिसके क्रम में सर्विलांस सेल की टीम ने कुल 117 अदद विभिन्न कम्पनियों के मल्टी मीडिया मोबाइल सेटों को बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई। इनमें विभिन्न कंपनियों के मोबाइल शामिल थे। बरामद किए गए मोबाइल सेटों की कुल कीमत लगभग 27 लाख रुपए है।
शनिवार को बरामद मोबाइल सेटों को पुलिस कार्यालय के सभागार में उनके स्वामियों को सुपुर्द किया गया। खोए हुए अपने मोबाइल फोन वापस पकड़ लोगों के चेहरे खिल उठे। उन्होंने एसपी व सर्विलांस टीम को आभार व्यक्त किया।
इस सराहनीय कार्य करने वाली सर्विलांस टीम को पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार रुपये के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत कर उनका मनोबल बढ़ाया।
यह भी पढ़े :21वर वधू जोड़ों को श्री कृष्ण गौशाला में आशीर्वाद देगें गणमान्य महानुभाव