धनहा चौराहा से त्रिमुहानी मोड तक सड़क निर्माण के लिए ग्रामीणों का प्रदर्शन

पी डब्ल्यू डी सड़क निर्माण विभाग से अभिलंब सड़क निर्माण की मांग, आंदोलन की चेतावनी

कृष्णा यादव,तमकुहीराज/ कुशीनगर। फाजिलनगर विकासखंड के धनहा चौराहा को जोड़ने वाली सड़क त्रिमुहानी मोड़ से निकलने वाली सड़क त्रिमुहानी के पावन नदी तट तक जाती है। पीडब्ल्यूडी विभाग के अदूरदर्शिका के कारण सड़क अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही है। कुंभकरणणीय निद्रा में सोए हुए सड़क निर्माण विभाग के अधिकारी तथाजिम्मेदारो का ध्यान आकृष करते हुए ग्रामीणों ने इस सड़क निर्माण के लिए प्रदर्शन कर आंखें खोलने का कार्य किया है।

यह भी पढ़े :जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती शिव कन्या कुशवाहा का तमकुही राज में समाजवादियों ने किया भव्य स्वागत

जिससे शासन प्रशासन सहित विभाग का ध्यान बादहाल जिंदगी जी रहे इस सड़क पर चल रहे लोगों के तरफ आकर्षित हो तथा इस सड़क का निर्माण कार्य जल्द कराने की ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर मांग किया है।

आक्रोशित ग्रामीणों ने समाजसेवी नंदलाल विद्रोही के नेतृत्व में सड़क पर प्रदर्शन कर शासन प्रशासन से तत्काल सड़क निर्माण की मांग की है। साथ ही कहा है कि सड़क नहीं बनने की स्थिति में आर पार के आंदोलन होगा। जिसकी जिम्मेदारी विभाग तथा जिला प्रशासन की होगी।

प्रदर्शन के दौरान मंसूर आलम भैयाज अंसारी रामायण गुण बाबूलाल साहनी परदेसी सनी सागर गुण शिव कुमार साहनी राहुल साहनी शहाबुद्दीन अंसारी मुग़ल-ए-आजम अंसारी अफजाल अंसारी गब्बू सनी दया शंकर आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े :बुद्ध पीजी कॉलेज कुशीनगर परिसर में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विद्यावती देवी महाविद्यालय के बच्चों का रहा दबदबा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *