यूपी बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन और पारदर्शी संचालन के लिए डीएम ने अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक

घनश्याम मणि, देवरिया। यूपी बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए सोमवार को जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने देवरिया क्लब में केंद्र व्यवस्थापकों, जोनल, सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट सहित पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने सभी अधिकारियों को पूरी संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें :मोटरसाइकिल दुर्घटना में दो युवकों का पैर टूटा एक की हालत गंभीर दूसरा मोटरसाइकिल चालक फरार

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से सतत निगरानी रखी जाए। परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरे, वॉयस रिकॉर्डर और राउटर की व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त होनी चाहिए। परीक्षा केंद्रों पर स्वच्छता, पर्याप्त प्रकाश, परीक्षार्थियों के बैठने की उचित व्यवस्था, पेयजल एवं शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

उन्होंने बताया कि जिले में 179 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन परीक्षाओं में हाईस्कूल के 65,120 और इंटरमीडिएट के 64,055 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा पूरी तरह सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में संपन्न कराई जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी परीक्षा केंद्र का सीसीटीवी कैमरा बंद पाया जाता है, तो संबंधित अधिकारी को जिम्मेदार माना जाएगा।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने कहा कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शासन द्वारा जारी सभी निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जाए, तभी परीक्षा को सुचारु रूप से संपन्न कराया जा सकता है। एलआईयू और एसटीएफ की टीम पूरी तरह सक्रिय रहेगी। सभी अधिकारी शासन की मंशा के अनुरूप अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन सुनिश्चित करें।

समीक्षा बैठक के बाद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में स्थापित जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की गुणवत्ता जांची और निर्देश दिए कि सभी कैमरे स्पष्ट दृश्य प्रदान करें। अगर किसी स्थान पर कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे, तो तुरंत सूचित किया।

यह भी पढ़ें :मोटरसाइकिल दुर्घटना में दो युवकों का पैर टूटा एक की हालत गंभीर दूसरा मोटरसाइकिल चालक फरार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *