पत्रकारों ने हर्षोल्लासपूर्वक मनाया ग्रापए मंडलीय मंत्री का जन्मदिन

अखिलेश कुमार द्विवेदी,तमकुहीराज /कुशीनगर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन गोरखपुर के मंडलीय मंत्री अजय सिंह का जन्मदिन हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। तमकुहीराज तहसील कार्यालय में बुधवार की शाम आयोजित बर्थडे पार्टी में पत्रकारों ने केक काटकर, एक दुसरे को मिठाई खिलाकर बर्थडे का जश्न मनाया। साथ ही अपने चहेते पत्रकार साथी के बेहतर स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की मंगल कामना की।

यह भी पढ़े :PDA पंचायत राहुल यादव के नेतृत्व में जनसभा के माध्यम अखिलेश यादव का संदेश पहुंचा

इस दौरान ग्रापए के जिला उपाध्यक्ष पारसनाथ पांडेय ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देवाधिदेव महादेव से यही कामना है कि अजय सिंह जी स्वस्थ रहें, निरोग रहें, दीर्घायु रहें। वरिष्ठ पत्रकार/ प्रधान संघ सेवरही अध्यक्ष कृष्ण कुमार राय ने उनके सुखमय एवं मंगलमय जीवन की कामना करते हुए बधाई दी।

तहसील अध्यक्ष राजकुमार चौबे ने कहा कि अजय सिंह जी सदैव हंसते रहें, मुस्कराते रहें,भगवान भोलेनाथ से यही कामना है। तहसील महामंत्री अंजनी सिंह ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार अजय सिंह के बेहतर जीवन की हम कामना करते हुए बधाई दी।

इस दौरान सेवरही ब्लॉक प्रभारी ओमप्रकाश राय,महामंत्री शैलेष बंटी, कृष्ण मुरारी पांडेय,कृष्णा राय, सुरेन्द्र राय, अखिलेश राय, अहमद हुसेन, अनिल चौरसिया,तहसील मंत्री सलाउद्दीन, मनीष तिवारी,संगठन मंत्री विजय गोड़, नितांत सिंह, अजय शर्मा आदि ने शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़े :गड्ढा युक्त सड़क और बजबजाती नालियों की दुर्दशा से ग्रामीण परेशान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *