मनीष ठकुराई,तमकुहीराज/कुशीनगर। जिले में गो तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में गुरुवार को थाना तमकुहीराज व तरयासुजान की संयुक्त पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर एक ट्रक वाहन संख्या यूपी 72 टी 5664 से वध हेतु ले जायी जा रही 20 राशि गोवंशीय पशु की बरामदगी की है।
यह भी पढ़ें :बिहार हेतु तस्करी कर ले जायी जा रही मोटर सायकिल सहित अवैध देशी शराब बरामद, 3 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
मामले पर जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी अमित सक्सेना ने बताया कि पुलिस टीम को देखकर अभियुक्त मौके से फरार हो गये लेकिन वाहन नंबर के आधार पर उन्हें चिन्हित कर लिया गया है। शीघ्र ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी।
बरामदगी के आधार पर थाना तमकुहीराज पर गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें :अज्ञात वाहनों की ठोकर से मार्ग दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल